छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में कुत्तों पर एसिड से हमला

राजधानी रायपुर में कुत्ते भी सुरक्षित नहीं हैं. रायपुर में पिछले कुछ दिनों से कुत्तों पर एसिड फेंक कर उन्हें झुलसाने का मामला सामने आया है. एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक नाबालिग सड़क पर घूमने वाले कुत्तों पर एसिड डाल रहा है. पीपल फॉर एनिमल्स संस्था ने रायपुर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Acid attack on dogs in Raipur
रायपुर में कुत्तों पर एसिड से हमला

By

Published : Aug 25, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:09 PM IST

रायपुर:छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुत्ते पर एसिड से हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में 5 कुत्ते गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उनके चेहरे के अलावा शरीर के अंग एसिड से गल गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी कुत्ते सड़कों या गली में घूमने वाले हैं. पीपल फॉर एनिमल्स संस्था को इसकी खबर लगी तो उन्होंने कोतवाली थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. Acid attack on dogs in Raipur

रायपुर में कुत्तों पर एसिड से हमला: राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में आवारा कुत्तों पर एसिड से हमला किया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जो बड़ी तेजी के साथ वायरल भी हो रही है. इसके बाद कुत्तों की देखरेख करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल्स ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. संस्था की अध्यक्ष कस्तूरी बल्लाल ने बताया कि तीन चार दिन पहले हमारे पास एक केस आया कि सदर बाजार एरिया में एक लड़के ने 5 से 6 कुत्तों के ऊपर एसिड डाला है और 15 तारीख से 19 तारीख तक लगातार कुत्तों पर हमला कर रहा है. यह घटना सदर बाजार इलाके के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ है. उसके बाद हमने थाने में लिखित शिकायत की है.

Bus Accident in balod डौंडी में बस ट्रक में टक्कर से 20 घायल, 3 गंभीर

क्या कहते हैं अफसर:इस मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र कुमार टंडन ने बताया "सदर बाजार इलाके में एक नाबालिग युवक ने कुत्तों पर एसिड से अटैक किया है. इसकी शिकायत पीपल फॉर एनिमल्स नामक संस्था ने दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर नाबालिक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details