छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कवर्धा: धान की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा के कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग ट्रक की तलाशी लेने पर 1220 बोरे में 488 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया गया. आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार धान खपाने लिए लाया जा रहा था.

Paddy smuggler arrested
धान तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2020, 2:08 PM IST

कवर्धा: प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है. धान खरीदी शुरू होते ही अन्य राज्यों के बिचौलिए छत्तीसगढ़ में धान खपाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. इन्हीं को रोकने के लिए प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों मे चेकपोस्ट लगाकर वाहन की चेकिंग शुरू की. इसी के चलते आज कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग ट्रक की तलाशी लेने पर 1220 बोरे में 488 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया.

488 क्विंटल धान जब्त

पुलिस द्वारा वाहन चालकों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार धान खपाने के लिए लाया जा रहा था. पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कारवाई करते हुए दो वाहनों में 488 क्विंटल धान को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि देर रात कुकदुर थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गांव पोलमी में चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान दो अलग-अलग वाहनों को रोककर तलाशी करने पर अवैध धान पाया गया. वाहन चालक द्वारा धान के जरूरी दस्तावेज नहीं देने पर खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो ट्रक समेत 488 क्विंटल धान को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details