कवर्धा: पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी विक्की को पड़ोसी जिला मुंगेली के साल्हेघोरी से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने पुराने गांव में छुपा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376(2)N, 323, 506 के तहत कोर्ट में पेश किया. ( Rape accused arrested in Kawardha)
शादी का झांसा देकर रेप: युवती ने कुण्डा थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई. आरोपी विक्की चन्द्राकर 21 मार्च 2022 को शादी करने का झांसा देकर उसे अपने साथ भगा ले गया था. पीड़िता का आरोप है कि दो महीने तक उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया. जब पीड़िता शादी करने की जिद करने लगी तो आरोपी ने 28 मई 2022 को शादी करने से मना कर दिया. किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी तक दी. पीड़िता जब दो महीने बाद घर लौटी तो उसने आपबीती बताई. परिजनों के साथ कुण्डा थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
रायपुर में सिरफिरे आशिक की करतूत: प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या
कुण्डा पुलिस ने आरोपी को दबोचा: पीड़िता की शिकायत पर कुण्डा पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुंगेली जिला के साल्हेघोरी गांव से आरोपी को दबोच लिया और कवर्धा ले आई.
कैसे गिरफ्त में आया आरोपी: थाना प्रभारी कुण्डा मुकेश यादव ने बताया ''पीड़िता ने थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि विक्की चन्द्राकर नाम का युवक उससे शादी का झूठा झांसा देकर घर से भगा ले गया. उससे दो महीने तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. शादी करने की बात करने पर गालीगलौज कर शादी करने से मना कर दिया. जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना की गई. मुखबिर की मदद से आरोपी को साल्हेघोरी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.''