जगदलपुर :साल वनों का द्वीप कहे जाने वाले बस्तर में लगातार सागौन की लकड़ी की तस्करी का खेल जारी है. बस्तर का हरा सोना कहे जाने वाले सागौन की लकड़ियों की बस्तर से बाहर भारी डिमांड है, जिसके चलते तस्कर लगातार सागौन लकड़ियों को पार करने की फिराक में रहते हैं.
देर रात इस इमारती लकड़ी की तस्करी की सूचना RPF पुलिस को लगी जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, किरंदुल से विशाखापट्नम तक लौह अयस्क लेकर रात में चलने वाली मालगाड़ी की एक बोगी में तस्कर सागौन लकड़ी की तस्करी करने के फिराक में थे, लेकिन मुखबिर से सूचना पर RPF ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग की. इस दौरान सागौन के 22 नग चिरान जब्त किया. जब्त लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है.