छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरगुजा में निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी! ऑफलाइन परीक्षा का थमाया टाइमटेबल

सरगुजा कलेक्टर ने अबतक स्कूल खोलने का कोई आदेश नहीं दिया है, लेकिन प्राइवेट स्कूल बच्चों को स्कूल बुलाकर ऑफलाइन परीक्षा लेने की तिथि घोषित कर चुके हैं.

arbitrariness of private school management in surguja
सरगुजा में निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी

By

Published : Feb 8, 2022, 2:28 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 7:12 PM IST

सरगुजा: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्कूल बंद करने के आदेश कलेक्टर ने दिये थे. तब से स्कूल बंद हैं और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. हैरत की बात ये है कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधन ने ऑफलाइन परीक्षा के लिए बच्चों को टाइम टेबल दे दिया है. ऐसे में सरगुजा में अभिवावकों की चिंता बढ़ गई है.

सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमण दर अब भी 4% से अधिक है. कोरोना के तीसरे चरण में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी में उल्लेख है कि 4% के ऊपर कोरोना संक्रमण होने पर कलेक्टर खुद प्रतिबंध लगा सकते हैं. सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने यहां स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. ऐसे में स्कूलों का टाइम टेबल देना संदेहास्पद स्थिति पैदा कर रहा है.

ऑफलाइन परीक्षा का थमाया टाइमटेबल

सरगुजा में अभिवावकों की चिंता इस बात को लेकर बढ़ी हुई है कि वो कलेक्टर के आदेश को मानें या फिर स्कूल प्रबंधन का फरमान. जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता देख कलेक्टर ने 10 जनवरी से पूरे शहर और 12 जनवरी को सम्पूर्ण जिले की स्कूलों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया था. ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिये थे. कई प्राइवेट स्कूल 15 फरवरी से ऑफलाइन परीक्षा लेने के आदेश बच्चों को दे चुके हैं. यानी स्कूल प्रबंधन जिला प्रशासन के नियम के विरुद्ध जाकर खुद नियम तय कर रहे हैं. जबकि महामारी अधिनियम के तहत अब तक इस तरह की छूट नहीं दी गई है.

CBSE Term 1 Result 2022: 10वीं और 12वीं टर्म-1 रिजल्ट होंगे जारी, सीबीएसई वेबसाइट क्रैश

सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा है कि अभी संक्रमण दर कम नहीं हुई है. हम लगातार कोरोना रिपोर्ट के आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं. स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर तैयारी करें लेकिन वे बच्चों को अभी स्कूल नहीं बुला सकते हैं. यदि बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है तो यह आदेश का उल्लंघन माना जाएगा.

Last Updated : Feb 8, 2022, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details