छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एसडीएम ने गिरदावरी कार्य का किया औचक निरीक्षण,किसानों से जाना फसलों का हाल

By

Published : Aug 21, 2020, 4:36 PM IST

राजनांदगांव के मोहला तहसील क्षेत्र में SDM सीपी बघेल ने क्षेत्र का दौरा किया और मरकामटोला गांव में किसानों के खेत में पहुंचकर पटवारियों की ओर से किए जा रहे गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया.

Surprise inspection of Girdawari work
गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण

राजनांदगांव : SDM सीपी बघेल ने गुरुवार को मोहला तहसील का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मरकामटोला गांव में किसानों के खेत में पहुंच कर पटवारियों की ओर से किए जा रहे गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वर्तमान फसलों का अवलोकन किया और खसरा नंबर की जांच की. मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक, पटवारी को त्रुटिरहित गिरदावरी कार्य के निर्देश दिए.

गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण

बता दें कि किसान ने अपने खेत के कितने रकबे में कौन सी फसल बोई है, यह जानकारी पटवारी की ओर से शासन के दस्तावेज में दर्ज करना गिरदावरी का कार्य कहलाता है. मोहला तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से गिरदावरी कार्य में पटवारियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. एसडीएम सीपी बघेल ने क्षेत्र में गिरदावरी कार्य में तेजी लाने के साथ थी, निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है. वहीं एसडीएम ने किसानों से धान के फसल की स्थिति की जानकारी किसानों से ली.

गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण

पढ़ें:- बीजापुर: लगातार हो रही बारिश से टापू बने कई गांव, सड़क मार्ग हुआ बंद

बता दें कि लगातार तीन दिन से हो रही तेज बारिश के कारण फसलों को नुकसान की खबरें आने लगी थी इसके चलते एसडीएम ने दौरा कर इलाके में किसानों से चर्चा की. लगभग प्रदेश के सभी जिलों में राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी की ओर से गिरदावरी कार्य किया जा रहा है.गिरदावरी कार्य के माध्यम से ही किसानों को प्राकृतिक आपदा या फसल के नुकसान होने पर मुआवजे की राशि दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details