रायपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल की ओर से कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इन ट्रेनों के जरिए खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उलब्धता कराई जा रही है. रायपुर रेल मंडल के दुर्ग रायपुर स्टेशनों से होते हुए देश के अन्य क्षेत्रों में इतवारी, टाटानगर, मुंबई, शालीमार, पोरबंदर, दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर पार्सल के माध्यम से सामग्री भेजी जा रही है. पार्सल ट्रेन के परिचालन से आवश्यक सामग्री भेजने वालों को अच्छी सुविधा मिल रही है. इस सुविधा के लिए अधिक से अधिक लोग आवश्यक सामग्री की बुकिंग के लिए आ रहे हैं.
रायपुर और दुर्ग स्टेशनों से 24 मार्च से 11अगस्त तक लगभग 4 हजार 416 टन की सामग्री भेजी गई, जिससे रायपुर रेल मंडल को लगभग 1 करोड़, 1 लाख, 24 हजार 230 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. जिसमें मुख्यता सब्जियां, फल जैसे अमरूद पपीता, अन्य फल, मेडिकल इक्यूपमेंट, मेडिकल चश्मा, कुछ मसाले कुछ दवाइयां आदि भेजा गया है.