ईटीवी भारत से बोले कृषि मंत्री- बिहार वापस आ रहे सभी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
पटना: ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि कांग्रेस और राजद ने बिहार पर लंबे समय तक राज किया. राजद शासन काल में बिहार कृषि प्रधान राज्य से पिछड़ा राज्य बन गया. पिछले 15 साल से बिहार में एनडीए के शासन काल में बिहार में काफी कुछ बदल गया. विपक्ष को जमीनी हकिकत से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार के पास संसाधनों का अभाव है. हम मजदूरों को कृषि कार्य से जोड़कर उन्हें रोजगार देंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण यह चुनौती उत्पन्न हुई है. बिहार सरकार इस चुनौती को अवसर के रूप में लेकर कार्य कर रही है.