पटना के 2 छात्रों ने बनाया कोरोना अलर्ट डिवाइस, 1 मीटर दूर से देगा चेतावनी
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. ऐसे में हर कोई कोरोना से बचाव के उपाय ढूंढ रहा हैं. वहीं बिहार के दो छात्रों ने भी कोरोना से बचने के लिए कोरोना अलर्ट डिवाइस बनाया है. पटना किलकारी के इन दोनों छात्रों की सफलता से बाकी बच्चों में भी खासा जोश देखने को मिल रहा है.