संकट में पत्थर तराशने वाले शिल्पकार, लॉक डाउन के कारण हो रहे दान-दाने को मोहताज
पटना: पत्थर तराशने वाले कारीगरों की जिंदगी को लॉक डाउन ने बेरंग कर दिया है. कारीगर आज भी पत्थरों को तराशने में तो जुटे हुए हैं. लेकिन बाजार में खरीददार नदारद हैं. इस वजह से पत्थर को तराश कर अपने पेट भरने वाले कारीगरों के सामने भुखमरी की समस्या आ गई है. हालांकि, इनके लिए कई सरकारी योजनाएं बनाई गई. लेकिन ये योजनाएं अब तक इनके लिए केवल एक छलावा साबित हुई है.