बिहार

bihar

पटना में रक्षाबंधन

ETV Bharat / videos

Raksha Bandhan 2023: बहना ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, भाई ने रक्षा की खाई कसम दिया गिफ्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 12:59 PM IST

पटना:देश भर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर पवित्र बंधन को निभाया. वहीं भाइयों ने बहन को उपहार देकर जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन लिया. पुरानी पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन मनाया गया. पुलिस लाइन तार घाट शिव मंदिर पर एक जगह पर तमाम बहन भाई एकत्रित होकर राखी बांधे. बहन पिंकी कुमारी, अंजलि कुमारी, खुश्बू कुमारी ने अपने भाई को राखी बांधा और राखी गीत गाकर भाई को रक्षाबंधन की बधाई दी. पिंकी कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि साल भर का सबसे अच्छा त्योहार है. भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का त्यौहार है. आज इस मौके पर हम भाई के कलाई पर राखी बांध भाई की सफलता की दुआ किए हैं. मेरे भाई दीर्घायु रहे, तरक्की करें. पिंकी ने अपने भाई को कहा की भईया मेरे भाभी आने के बाद मुझे भूल नहीं जाना रे. अंजली कुमारी ने बताया कि वे अपने ससुराल मुजफ्फरपुर से पटना आई हैं. उनका भाई पटना में रहते हैं. इसलिए उन्होंने अपना कर्तव्य समझकर पटना आई और अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना की. भाई अर्जुन कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन साल में एक बार आता है. हम अपने बहन से रक्षासूत्र बढ़वाने के साथ प्रण लिए है कि हम बहन को मुसीबत और हर मुश्किल काम में रक्षा के लिए खरा रहेंगे. उन्होंने कहा कि बहन को गिफ्ट और पैसा दिए हैं. बहन के लिए हर गिफ्ट छोटा होता है. इसलिए श्रद्धा के साथ गिफ्ट दिया जाता है. जो प्रण है इसको निभाना चाहिए. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details