एक बार लगाओ, सालों-साल मुनाफा कमाओ ! सेहत के लिए भी फायदेमंद है यह फल
वैसे तो सीमांचल क्षेत्र केलांचल के नाम से मशहूर है. इस इलाके में केले की खेती बहुतायत मात्रा में होती है. पिछले कुछ सालों से केला में पनामा विल्ट रोग हो जाने के कारण केले की खेती में किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. उस नुकसान से उबरने के लिए किसान ट्रेडिशनल क्रॉप्स की ओर अग्रसर हो गए हैं. यहां के किसान अब ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. जिसमें एक बार की लागत होती है और करीब 25 साल तक इसमें मुनाफा होता है.