फुटपाथी दुकानदारों का दर्द- कोरोना से बच भी गए तो भूख हमें मार डालेगी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजारों में लगने वाली भीड़ को रोकने के लिए दुकानों को तीन श्रेणी में बांट दिया है. आवश्यक सेवा में शामिल किराना, दूध, दवा सहित अन्य दुकानों को रोज खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं कुछ दुकानों को सप्ताह में तीन दिन ही खोलने की इजाजत है. ऐसे में फुटपाथी दुकानदारों के सामने भी भुखमरी की नौबत आ गई है. भीड़ कम, बिक्री ना के बराबर है.