Patna News: बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो.. पालीगंज जनसभा में लगे नारे
पटना: राजधानी पटना से सटे पालीगंज में भाजपा पार्टी के द्वारा 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी अपने उड़न खटोला यानी हेलीकॉप्टर से पालीगंज पहुंचे. इस दौरान मंच से बिहार का मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसा हो, के नारे लगाए गए. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2014 से पहले अपने देश का हाल क्या था वो देश की जनता को पता है. 2014 के बाद से भारत का विकास हुआ है, पूरे विश्व में नाम बढ़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व में हीरो यानी बॉस के रूप में जाना जा रहा है. साथ ही सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब सब कुछ जान चुकी है इसलिए 2024 में नीतीश कुमार का वोट पूरी तरह से साफ हो जाएगा. 25 में नीतीश कुमार राजनीति से पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. भाजपा के कारण ही आज नीतीश और लालू बिहार के मुख्यमंत्री बने और इतने सालों तक राज किया लेकिन अब बिहार की जनता सब कुछ जान चुकी है. इसलिए 24 और 25 में इन सभी महागठबंधन को जवाब देगी. इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष के अलावा भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. भाजपा की पालीगंज से पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी ने सम्राट चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाते हुए नारे लगाए, बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो.