Vaishali News : गांधी सेतु पर धू-धू कर जली कार, देखें Video
वैशाली: बिहार के हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु पर एक कार धू-धू कर जल गई. कार के चारो तरफ जनसुराज का बैनर लगा था. कार में आग लगते ही कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गंगाब्रिज थाना की पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. घटना महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन पर पाया नंबर 35 पर हुई है. बताया जा रहा है कि जनसुराज की कार पटना से हाजीपुर की ओर आ रही थी इसी बीच अचानक गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी में बैठे सभी लोग बाहर निकल गए और कार धू-धू कर जलने लगी. आग पर नियंत्रण होने के बाद आलमगंज थाना के पुलिस कार को थाना ले गए और मामले की जांच में जुट गए हैं. इस विषय में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग को नियंत्रित किया गया है.