Patna Lathi Charge: 'कार्यकर्ता की मौत पर राजनीति बंद करे BJP, आरोप लगाने से बेहतर सबूत दिखाए'- JDU प्रवक्ता
खगड़िया: गुरुवार को पटना में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बाद बिहार में सियासत गरमायी हुई है. बीजेपी जहां इसके लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष पर पलटवार किया है. खगड़िया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनौती देता हूं कि वह एक भी ऐसा साक्ष्य पेश करें, जिससे साबित होता हो कि बीजेपी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज से हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिना मतलब सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. विजय सिंह की मौत पर भारतीय जनता पार्टी के नेता राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सच्चाई तो ये है कि पुलिस के ऊपर मिर्ची पाउडर फेंका गया, पत्थर भी चलाया गया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि फर्जी डिग्रीधारी सम्राट चौधरी अलग-अलग तरह के बयानबाजी करते हैं.