अब खुले में शौच किया तो खैर नहीं, बजेगा अलार्म और खुल जाएगी पोल
राजधानी पटना के 3 छात्रों ने दो ऐसी डिवाइस बनाई है, जिनमें पहला डिवाइस ये बताएगा कि पटना शहर के सार्वजनिक शौचालय कितने साफ हैं. वहीं, दूसरा डिवाइस लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर यूरीन करने से रोकेगा. इन डिवाइस के जरिए प्रधानमंत्री के दिए 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' के नारे को मूल रूप देने का काम इन दिनों पटना नगर निगम कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट.