बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने पर भी नहीं जागा रोहतास प्रशासन, हुई 'धूप घड़ी' की चोरी

By

Published : Feb 9, 2022, 10:12 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में ऐतिहासिक धूप घड़ी की धातु चोरों ने चोरी कर ली. बीती रात डेहरी ऑन सोन के नगर थाना क्षेत्र स्थित एनीकट से धूप घड़ी के धातु प्लेट चोरी (Theft in Rohtas) होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) खुद डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने, घटनास्थल का मुआयना किया तथा डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलवाया. इससे पहले ईटीवी भारत ने एक खबर भी प्रकाशित कीथी. उस खबर में प्रशासन की लापरवाही के बारे में बताया गया था. हमने चेताया था कि कभी भी कोई भी अप्रीय घटना हो सकती है. लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगा. नतीजतन, धातु प्लेट की चोरी हो गई. लोगों ने जिस बात की आशंका जतायी थी वही हुआ. डेहरी के सिंचाई विभाग कैंपस में एक चबूतरे पर बनी घड़ी की ब्लेड चोरी हो गयी. कहा जाता है कि ब्रिटिश काल में 1871 में इसका निर्माण कराया गया था. प्रत्येक आधा घंटा के अंतराल पर धूप घड़ी सही समय दिखाती थी. पर अब ऐसा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details