MSMEs से ही दूर हो सकता है बिहार में बेरोजगारी और पलायन!
पटना : कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) का स्वरूप बदल दिया. पीएम मोदी की सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज के तहत एमएसएमई के लिए भी कई घोषणाएं की. ऐसे में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन बिहार अभी भी कोरोना और बाढ़ को झेलते हुए उसी दहलीज पर खड़ा है, जहां इन घोषणाओं से पहले खड़ा था. देखें ये रिपोर्ट