बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

'घोटालों की सियासत' में नीतीश की छवि धूमिल करने में नाकामयाब रही RJD

By

Published : Jun 25, 2020, 1:33 PM IST

बिहार में पिछले तीन दशक के घोटालों के इर्द गिर्द खूब सियासत होती रही है. लालू राबड़ी के शासन में हुए घोटालों के कारण कई मंत्रियों को जेल जाना पड़ा. वहीं, आरजेडी नीतीश कुमार के शासन में हुए घोटालों की पोस्टर जारी करती रही है. लेकिन घोटालों से उनका दामन आज भी बेदाग है. बिहार में घोटालों की लंबी फेहरिस्त है. पिछले 30 सालों में एक के बाद एक कई घोटाले होते रहे हैं. आरजेडी शासनकाल में हुए घोटाले के कारण लालू प्रसाद यादव को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी और इसे लेकर अब भी वे जेल में हैं. सीएम नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में भी एक के बाद एक कई घोटाले हुए हैं. जिसमें सृजन घोटाला खूब चर्चा में रहा और उसकी सीबीआई जांच भी चल रही है. आरजेडी की ओर से 55 घोटालों की एक लिस्ट भी जारी की गई है. लेकिन इन सबके बावजूद नीतीश कुमार को घोटालों के मामले में विपक्ष घेरने में अब तक नाकामयाब रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details