पहले फोन पर प्यार.. फिर इकरार.. एक साल बाद लड़के का शादी से इनकार, फिर हुआ कुछ ऐसा
वैशाली: फोन पर प्यार का इजहार करने, फिर लड़की से छुप-छुपकर एक साल तक मिलने के बाद शादी से इनकार (Refused to Marry After Love) करना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने दोनों को एक साथ देख लिया और फिर पकड़कर मंदिर में शादी कर दी. मामला जिले के भगवानपुर प्रखंड का है.