निर्भया गुनहगारों के फांसी पर बोली नवादा की बेटियां- 'देर से ही सही लेकिन मिला न्याय'
नवादा: सात साल बाद निर्भया के चारों गुनहगारों को फांसी दी गई. इसको लेकर जिले के युवतियों में उत्साह देखा गया. इस मामले पर नवादा की बेटियों ने कहा कि निर्भया के साथ बेरहमी करने वालों को फांसी पर लटकाया गया. यह दिन देश की बेटियों का दिन है. निर्भया मामले में न्याय मिलने में विलंब जरूर हुआ. लेकिन अंतत: वे सभी कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती हैं.