NIT छात्रों की नई पहल, गेट योर बुक्स कैंपेनिंग के तहत गरीब छात्रों की कर रहे मदद
पटना: एनआईटी पटना के छात्रों ने एक नई शुरुआत की है. एनआईटी के 8 छात्र मिलकर गेट योर बुक्स कैंपेनिंग चला रहे हैं. इसके लिए बुक बैंक बनाकर उन गरीब छात्रों के बीच बांटते हैं, जो गरीबी के लिए इंजिनियरिंग की महंगी किताबे नहीं खरीद पाते है. इस कैंपेनिंग के तहत अब तक लगभग सात सौ से अधिक किताबें जमा कर सैकड़ो छात्रों के बीच बांटी जा चुकी है.