बांकाः लॉकडाउन की वजह से बर्बाद हो रहे लाखों के मशरूम, परेशान किसानों ने बंद की खेती
बांका के झिरबा को मशरूम की खेती का हब माना जाता है. लेकिन इस पर भी कोरोना महामारी की नजर लग गई है. लॉकडाउन के बाद बिक्री नहीं होने की वजह से किसान अब मशरूम की खेती नहीं कर रहे हैं. कई क्विंटल तैयार मशरूम सड़ गए, जिससे किसानों को अब तक लाखों का नुकसान हो चुका है.