पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर जनता कर्फ्यू का असर, कई ट्रेनें हुई रद्द
पूर्णिया: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश में लॉक डाउन घोषित किया है. सरकार के आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी शहरों को 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया गया है. ये फैसला कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लिया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसी क्रम में लॉकडाउन का असर जिले में बखूबी देखने को मिला. मुख्य सड़कों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था और अन्यदिनों की तरह इन स्टेशनों पर दिखने वाली चहल पहल नही दिखी. सीधे और स्पष्ट तौर पर आसानी से यह कहा जा सकता है कि लॉकडाउन का लोगों ने स्वागत किया है.