पटना: मानवीय क्रियाकलाप ठप, अविरल हुई गंगा की धारा
पटना: लॉकडाउन से मानवीय क्रियाकलाप ठप है. इसका असर यह हुआ कि गंगा समेत कई नदियां जो पहले वेंटिलेटर पर थीं वो खुल कर सांस लेने लगी. राज्य प्रदूषण नियंत्रण के अनुसार गंगा में हानिकारक जीवाणुओं और गंदगी में कमी आई है. जिससे गंगाजल पहले की अपेक्षा अधिक साफ दिखाई दे रही है. राजधानी पटना के कई गंगा घाटों पर गंगा की पवित्र अविरल धारा लोगों का मन मोह रही है.