समस्तीपुर: मनमोहक फूलों की प्रदर्शनी, गमले में 40 साल पुराना बरगद बना आकर्षण
अगर आप खूबसूरत फूलों के शौकीन हैं... गुलदाउदी के सैंकड़ों किस्म को देखना चाहते हैं... और उससे जुड़ी जानकारी से वाकिफ होना चाहते हैं... तो यहां आपका स्वागत है... ये है एआरएम लेबोरेटरी परिसर में लगा पुष्प प्रदर्शनी... यहां आपको एक ही पेड़ में आलू, टमाटर, छोटे गमले में बरगद और विदेशी ड्रेगन फ्रूट भी देखने को मिलेंगे...