बांका: पुलिस सप्ताह के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
बांका: पुलिस सप्ताह के तहत पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में बांका पुलिस की टीम ने जोश और जज्बे के साथ भाग लिया. शिविर में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवान भी रक्तदान करने पहुंचे. वहां, मौजूद पुलिस कर्मी और अधिकारियों ने रक्तदान को देशहित में बेहतर जनसेवा करने का माध्यम बताया.