विपक्ष ने सरकार पर कसा किसान आंदोलन का शिकंजा, बीजेपी ने उतारी मंत्रियों की फौज
विपक्ष नए कृषि कानून की खामियों को किसानों के बीच पहुंचाने की तैयारी में है. तो सरकार भी देश भर में कृषि कानूनों पर जनसमर्थन जुटाने के लिए कटिबद्ध है. कहना गलत ना होगा कि किसानों के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष की सियासत तेज होत जा रही है. इस आंदोलन का राजनीतिक परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन देश का वो किसान जो खेतों में अपने पसीने बहाकर लोगों की भूख मिटाता है, कहीं पक्ष और विपक्ष की राजनीति में फंसकर अपना नुकसान ना कर बैठे.