International Nelson Mandela Day 2023: सैंड आर्टिस्ट ने बनाई नेल्सन मंडेला की कलाकृति
सारणः बिहार के सारण के सैंड आर्टिस्ट अशोक (sand artist ashok) ने एक बार फिर अपने हाथों के हुनर से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्मदिवस पर बालू से आकर्षक कलाकृति बनाई है. मंगलवार को अशोक ने अपने साथियों के साथ घंटो की मशक्कत के बाद यह आकर्षक कलाकृति बनाई है. गौरतलब है कि सारण के अशोक नित्य नए-नए विषयों पर अपने हाथों के हुनर से एक से एक बढ़कर कलाकृति बनाते हैं. घंटों की मेहनत के बाद यह सुंदर कलाकृति तैयार होती है, जिनमें उनके साथी का अहम योगदान होता है. अशोक प्रत्येक महापुरुषों और अन्य लोगों की कलाकृति बनाते हैं. अशोक को बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. शुरू शुरू में वे शौकिया बालू से कलाकृति बनाते थे, लेकिन आज यह उनका मुख्य पेशा बन चुका है. इसके साथ ही वह अन्य बच्चों को भी बालू से आकर्षक कलाकृति बनाने का ट्रेनिंग भी देते हैं. छपरा के बाहर भी जाकर बालू से कलाकृति बनाते हैं.