Saran News: Sand Artist Ashok ने बाल श्रम पर बनाई कलाकृति, देखें VIDEO
सारणःसारण जिले के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने एक बार फिर अपने हाथों के हुनर से बच्चों के द्वारा कराए जाने वाले बाल श्रम को रोकने के बालू से आकर्षक कलाकृति बनाई है. घंटों की मशक्कत के बाद अशोक और उनके साथियों के द्वारा यह प्रतिमा बनाई गई है. गौरतलब है कि सारण के अशोक नित्य नए नए विषयों पर अपने हाथों के हुनर से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. प्रत्येक महापुरुषों और अन्य लोगों की तथा कई अन्य विषयों पर भी कलाकृति बनाते हैं उन्हें बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. शुरू-शुरू में वे शौकिया बालू से कलाकृति बनाते थे, लेकिन आज यह उनका मुख्य पेशा बन चुका है. इसके साथ ही वह अन्य बच्चों को भी बालू से आकर्षक कलाकृति बनाने का ट्रेनिंग भी देते हैं. वे छपरा के बाहर भी जाकर बालू से कलाकृति बनाते हैं. इसके साथ ही वह एक अच्छे गोताखोर तैराक भी हैं.