Patna News: अनिल कुमार मुखर्जी की 107वीं जयंती पर होगा नाट्य महोत्सव, पूर्व सांसद ने की नाट्यविश्वविद्यालय की मांग
पटना: बिहार की राजधानी पटना में पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्वतंत्रा सेनानी रहे नाट्यकार निदेशक अनिल कुमार मुखर्जी की 107 वी जयंती पर राजधानी पटना में 16 मार्च से 30 मार्च तक नाट्य महोत्सव के आयोजन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले दिन हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. इस संगोष्ठी में वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश कुमार हज्जू और ओडिशा के चर्चित लोक रंगकर्मी पुष्पांजलि बेहरा को अनिल मुखर्जी शताब्दी शिखर सम्मान और वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक घोष को कालिदास सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि बिहार के रंगकर्मियों को रोजगार में खेल प्रतिभाओं के समक्ष आरक्षण मिलना चाहिए और रंग कर्मियों को हो रहे परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे.राजगीर में बन रही फिल्म सिटी में ही राष्ट्रीय नाट्य विश्वविद्यालय बिहार शाखा स्थापित करने के लिए जमीन प्रदान करने की भी मांग की गई. 17 मार्च को राजधानी पटना स्थित प्रेमचंद रंगशाला में दिल्ली के नृत्य निर्देशक महेंद्र प्रताप सिंह की बहुचर्चित भोजपुरी नाटक मास्टर गणेशी राम का मंचन किया जाएगा.