स्वाद का राजा, सिलाव का खाजा: अब घर बैठे हो रहा मुंह मीठा
मिठाइयों का राजा 'खाजा' के बिना बिहार में कोई मांगलिक कार्य होने की कल्पना नहीं की जा सकती. सिलाव का खाजा बिहार और देश में ही नहीं, विदेश में भी प्रसिद्ध है. यही कारण है कि अब सिलाव के खाजे की बिक्री ऑनलाइन हो रही है, जिससे देश और विदेश के लोग भी घर बैठे सिलाव के खाजा का लुत्फ उठा रहे हैं.