Motihari News : मोतिहारी में आपराधिक घटनाओं के विरोध में धरना-प्रदर्शन, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
मोतिहारी:मोतिहारी आपराधिक घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश है. जिले केघोड़ासहन थाना क्षेत्र में कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर में हुई भीषण लूटपाट की घटना के विरोध में लोगों का आक्रोश फुट पड़ा. लोगों ने शहर में धरना-प्रदर्शन किया. स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि घोड़ासहन बाजार पहुंचे और श्रीपुर की घटना के विरोध में दुकानों को बंद कराया. भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षित करने आरोप लगाया. सभी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग की. धरना पर बैठे जिला परिषद सदस्य धीरेंद्र सिंह ने कहा कि घोड़ासहन प्रखंड में ना तो व्यापारी सुरक्षित हैं ना आम लोग. पुलिस प्रशासन माफी मांगें और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करे. अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करें .बतादें कि शुक्रवार के मध्य रात्रि 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर पर हमला कर जमकर लूटपाट की थी.नकद समेत लगभग 20 लाख की संपत्ति को अपराधियों ने लूटकर फरार हो गये.