पश्चिम चंपारण:बिहार के पश्चिम चंपारण में सड़क हादसा (Road Accident In West Champaran) हो गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत (Youth Dies In Road Accident) हो गई. वहीं, दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक जब्त कर थाने ले गई.
ये भी पढ़ें-शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा
सड़क हादसे में युवक की मौत:घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 14 निवासी फारूक अंसारी बेतिया से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान घरदान पोखरा के समीप बेतिया से अरेराज जाने वाली सड़क पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार फारूक अंसारी (30 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
ट्रक चालक गिरफ्तार: बाइक में टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और ट्रक को जब्त कर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में सड़क हादसा: ट्रक और टैक्टर की टक्कर, एक की मौत