बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल सीमा पर भी छठ की धूम, तैयारियों में जुटी हैं छठव्रतियां

इंडो-नेपाल सीमा पर आस्था व उपासना के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी है. छठ व्रतियों ने कहा कि कोरोना का कोई प्रभाव नहीं है. छठ पर्व धूम धाम से मनाया जाएगा.

bagaha
खरना के लिए अनाज सुखाती महिलाएं

By

Published : Nov 18, 2020, 1:45 PM IST

बगहा:आस्था और उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय-खाय के साथ हो गई है. भारत के साथ-साथ और नेपाल में भी इस पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. कोरोना संक्रमण के बावजूद इंडो-नेपाल सीमा पर छठ व्रती उत्साह के साथ इस महापर्व की तैयारियां कर रही हैं. नारायणी नदी के तट पर प्रसाद बनाने वाले अनाज को धोकर सुखाने समेत घाटों की साफ सफाई जैसे कार्यों में जुटीं हैं.

नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत

आस्था व उपासना के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा का आगाज नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. चार दिनों तक मनाए जाने वाले इस पर्व की तैयारियों में छठ व्रती जुट गईं हैं और प्रसाद बनाने वाले अनाज को सुखाने की तैयारियां कर रही हैं. इंडो-नेपाल सीमा पर भी छठ व्रतियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. छठव्रती महिलाएं प्रसन्नतापूर्वक उत्साह के साथ नारायणी गण्डक नदी के तट पर पूजा की तैयारियां कर रही हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कोरोना का नहीं है कोई प्रभाव'

जिला के इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर गण्डक बराज से होकर बहने वाली नारायणी गण्डक नदी के दोनों छोर पर भारत और नेपाल के छठ व्रती धूमधाम से छठ मनाते हैं. ऐसे में इस बार कोरोना काल के बीच छठ व्रती महिलाओं का कहना है कि कोरोना का कोई असर इस इलाके में नहीं दिख रहा है. लिहाजा इस महापर्व के मनाने का उत्साह बिल्कुल ही कम नही हैं और छठव्रती उत्साह के साथ तैयारियां कर रहीं है.

बॉर्डर सील होने से निराश हैं स्थानीय लोग

बता दें कि इंडो-नेपाल सीमा मार्च से ही सील है और दोनोx तरफ से आवाजाही बिल्कुल बंद है. ऐसे में स्थानीय लोगों में बॉर्डर बंद होने को लेकर निराशा है. छठ व्रती महिलाओं का कहना है कि भारत और नेपाल दोनों देशों के बेटे-बेटियों की शादी एक दूसरे देशों में हुई है. बॉर्डर बंद होने से हालात ऐसे हो गए हैं कि इतने बड़े पर्व में बेटियां शामिल होने नहीं आ पा रही हैं और ना ही जा पा रही हैं. जिसको लेकर सीमाई क्षेत्र के लोग परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details