पश्चिम चंपारण: जिले के 6 विधानसभा और वाल्मीकिनगर लोकसभा के उप चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 6 विधानसभा में 17 लाख 23 हजार मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पश्चिम चंपारण: 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान शुरू
6 विधानसभा में 17 लाख 23 हजार मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कोविड-19 को लेकर सभी बूथों पर विशेष ध्यान रखा गया है.
लोकसभा के लिए मतदाताओं को सफेद पर्ची मिलेगी. वहीं विधानसभा के मतदाताओं को गुलाबी पर्ची दी जाएगी. हर बूथ पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. कोविड-19 को लेकर सभी बूथों पर विशेष ध्यान रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है. साथ ही 2 गज की दूरी का विशेष ख्याल रखा गया है.
नरकटियागंज में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने
बता दें कि नरकटियागंज में पिछली बार कांग्रेस ने बीजेपी को हरा कर सीट पर कब्जा किया था. वहीं इस बार भी नरकटियागंज में कांग्रेस और बीजेपी में आमने-सामने की टक्कर हैं. इस बार नरकटियागंज में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दा पर राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं.