बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: लॉकडाउन के दौरान वाहन चेकिंग, पुलिस ने वसूला 7 हजार से अधिक जुर्माना

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती के पेश आ रही है. जिले में बगैर मास्क और बगैर हेलमेट के चलने वालों से जुर्मान वसूला गया.

वसूला जुर्माना
वसूला जुर्माना

By

Published : May 18, 2021, 10:40 PM IST

बेतिया:लॉकडाउन के दौरान भी लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग बेवजह सड़कों पर घूमकर कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं श्रीनगर पुजहां थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान वाहन चेकिंग के दौरान 7,250 रुपये का चालान काटा. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: लॉकडाउन पीरियड में मास्क चेकिंग अभियान में वसूले गए 41 लाख रुपया, 30 की हुई गिरफ्तारी

वसूला गया जुर्माना
थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेटिंग लगाया गया है. साथ ही बिना वजह और बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. इस क्रम में कागजात के अभाव और बिना हेलमेट वाले चालकों से 7,000 और मास्क न पहनने वाले पांच लोगों से 250 रुपये का जुर्माना लिया गया.

ये भी पढ़ें:बिहार में लॉकडाउन का दिखने लगा असर, बेवजह घर से निकलने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना

बाहर निकलने वालों की जांच
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लगातार पुलिस अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों की जांच कर रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि सभी लोग घर में ही रहे. बाहर नकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details