बेतिया:जिले के नरकटियागंज के राजकीय मध्य विद्यालय बहुवरवा के छात्रों ने अव्यवस्था से नाराज होकर बुधवार को स्कूल गेट में ताला जड़ दिया. दरअसल, छात्रों का कहना है कि उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलती. मिड डे मील अच्छा नहीं बनता और शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं. कई बार शिकायत के बावजूद संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में मजबूरन वे यह कदम उठाने को मजबूर हैं.
स्कूल प्रशासन से नाराज छात्रों ने बताया कि उन्हें 2017 से छात्रवृति नहीं मिली है. सवाल करने पर केवल आश्वासन दिया जा रहा है. परेशान होकर उन्होंने स्कूल में तालाबंदी की है. छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रहा है.