पश्चिमी चंपारणः पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के चलते कई प्रतिबंध लागू है. इसके बावजूद बाजारों में भारी भीड़ हो रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा. जिससे संक्रमण फैलने की अधिक संभावना है. वहीं, पुलिस और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां
बता दें कि लॉकडाउन में सुबह 7 से 11 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें खोलने का निर्देश है. लेकिन सब्जी मंडी और किराना दुकानों के पास बेवजह भीड़ लग रही है. दुकानदार भी लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है और कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
लॉकडाउन का उल्लंघन
बाजार में कपड़े, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, रेडिमेड, होटल आदि चोरी-छिपे खुल रहे हैं. प्रशासन की गाड़ियों को देखकर दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर छोड़कर दुकानें बंद कर देते हैं. फिर थोड़ी इंतजार के बाद जब पुलिस की गाड़ी जाने के बाद लोग बेधड़क दुकानों का संचालन कर रहे हैं. और पुलिस- प्रशासन की नाक के नीचे लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है.