पश्चिम चंपारण(बगहा):वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve ) में शिकार के लिए गए पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शिकारियों के पास से जाल और धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं पकड़े गए अभियुक्तों का कहना है कि वे शिकारी नही हैं बल्कि जंगल से जलावन के लिए लकड़ी काटने गए थे.
यह भी पढ़ें-बाढ़ के कारण रिहाइशी इलाके में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों ने मार डाला
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के चिउटाहा रेंज से वनकर्मियों ने पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि वन विभाग को गुप्त सूचना मिली कि आदिवासी बहुल इलाके के कुछ ग्रामीण शिकार करने की नीयत से जंगल गए हैं. इसी सूचना के आधार पर वनकर्मियों ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
इन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से जाल व धारदार हथियार बरामद हुए हैं. वनकर्मियों के मुताबिक ये सभी आरोपी पूर्व से वन्य जीवों का शिकार करते आ रहे थे. जिसको लेकर वन विभाग को सूचनाएं मिल रही थी. लिहाजा वनकर्मियों की इनपर कई दिनों से नजर थी और फिर इन्हें जंगल से गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी आदिवासी समाज के हैं जो जंगल से सटे गांव के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि वे लोग जंगल में जलावन की लकड़ी काटने आये थे और वनकर्मियों ने शिकार के आरोप में उन्हें पकड़ लिया. इधर वन विभाग ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.