बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले संजय जायसवाल- विधानसभा सत्र से पहले हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल बतिया पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.

Sanjay Jaiswal
Sanjay Jaiswal

By

Published : Feb 6, 2021, 4:32 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 5:24 PM IST

बेतियाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. डॉ. जायसवाल ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए बजट को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट बताया है.

सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार
सरकार बने महीनों बीत गए लेकिन अब तक बिहार में कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है. लिहाजा विपक्ष सरकार पर लगातार सियासी हमला बोल रहा है. यह अलग बात है कि दोनों पार्टियों के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन बात अब तक नहीं बनी है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकैमूर जहरीली शराब कांड: डिप्टी CM ने 3 लोगों की मौत पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

'केंद्र सराकर की ओर से पेश किया गया बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठा एक मजबूत कदम है. कोरोना के बाद दुनिया में भारत एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरा है. इस बजट से अर्थव्यवस्था को जबरदस्त बूस्ट मिली है. इससे देश की आधारभूत कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों से काफी मजबूती मिलेगी. 75 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को टैक्स में छूट मिली है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आपदा से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह बजट योजनाबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया है.' - डॉ. संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःपटना: चिराग पासवान ने की रूपेश सिंह हत्याकांड की CBI जांच की मांंग

संजय जायसवाल ने कहा 'बजट संतुलित व देश की अर्थव्यवस्था को गति करने वाला है. इसमें सभी वर्गों के लिए विशेष ख्याल रखा गया है. स्वास्थ्य बजट में हुई 137% ऐतिहासिक वृद्धि सरकार की अपनी नागरिकों के प्रति चिंता को दर्शाती है. इस योजना से जन-जन को लाभ मिलने वाली है. 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार 41% राशि राज्य सरकार को दिए जाने का भी स्वागत करता हूं.'

Last Updated : Feb 6, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details