बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सफाई कर्मियों ने किया नगर परिषद का घेराव, मांगें पूरी ना करने का लगाया आरोप

मंगलवार को सफाई कर्मियों ने अपनी 7 सूत्री मांगो को लेकर नरकटियागंज नगर परिषद का घेराव किया है. इस दौरान सफाई कर्मियों ने नगर परिषद पर वेतन व अन्य सुविधाएं ना देने का आरोप भी लगाया है, साथ ही सफाई कर्मियों ने मांगें पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

West Champaran
सफाई कर्मियों ने किया नगर परिषद का घेराव,

By

Published : Aug 11, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 9:22 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): जिले के नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कर्मियों ने मांगे पूरी ना होने पर मंगलवार को नगर परिषद का घेराव किया है. इस दौरान सफाई कर्मियों नगर परिषद पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है. वहीं, सफाई कर्मियों का कहना था कि अगर जल्द ही हमारी मांगे पूरी नही कि गई तो परिषद के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

सफाई कर्मियों ने किया नगर परिषद का घेराव

बता दें कि आज नरकटियागंज बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ ने अपनी 7 सूत्री मांगो को लेकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया है. दरअसल प्रदर्शन कर रहे कोरोना वॉरियर्स कोरोना काल में अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की सेवा करने में लगे है, जिसको लेकर सरकार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इनको सम्मानित भी किया गया है, लेकिन वेतन एवं अन्य सुविधा नहीं मिलने के कारण उपेक्षा के शिकार हो रहे है, जिसके चलते अब इनके सामने भुखमरी जैसी स्थिति उतपन्न हो गई.

सफाई कर्मियों की मांगे

सफाई कर्मियों का कहना है कि शहर की सफाई के लिए उनको उचित उपकरण मुहैया कराये जाए, साथ ही सफाई कर्मीयों को वर्दी भी दी जाए. इसके अलावा सभी सफाई कर्मीयो को कुशल श्रेणी में जोड़ा जाए. वही, प्रदर्शन के दौरना नगर प्रबंधक विनय रंजन ने मौके पर जाकर सफाई कर्मियो को आश्वासन दिया और सभी प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों शांत कराया.

Last Updated : Aug 11, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details