बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बढ़ती महंगाई के खिलाफ RJD कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फूंका पुतला

पूरे देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार (Central Government) और बिहार सरकार (Bihar Government) को घेरने में लगा है. इसी कड़ी में आरजेडी द्वारा पश्चिम चंपारण में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर महंगाई के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया.

महंगाई के खिलाफ आरजेडी का विरोध प्रदर्शन
महंगाई के खिलाफ आरजेडी का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 18, 2021, 3:29 PM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण (West Champaran) में राजद कार्यकर्ताओं (RJD Workers) ने बढ़ती महंगाईके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का पुतला नरकटियागंज शहर के मुख्य चौराहे पर जलाकर विरोध जताया गया है. इस दौरान राजद, सीपीआई, भाकपा माले सहित महागठबंधन के दर्जनों नेता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढें-JAP कार्यकर्ताओं का अररिया में प्रदर्शन, कहा- पप्पू यादव को जल्द रिहा करे सरकार

राजद, सीपीआई, भाकपा माले सहित महागठबंधन के दर्जनों नेता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए. लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ राजद ने सरकार को घेरते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बढ़ती महंगाई के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि बढ़ती महंगाई चरम सीमा पर है लेकिन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.

ये भी पढें-Bihar Politics: बढ़ती महंगाई के खिलाफ RJD का आज व्यापक विरोध प्रदर्शन, सरकार को घेरने की पूरी तैयारी

राजद के जिलाध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने कहा कि खाना खाने के लिए घर में लाले पड़ गए हैं साथ ही रसोई गैस के दामों की बढ़ोत्तरी के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को अगर केंद्र और राज्य सरकार वापस नहीं लेती है तो आगे और भी आंदोलन होगा

बताते चलें कि देश में बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान है. बिहार में विपक्ष अब महंगाई (Inflation) को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है. राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) रविवार को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहा है. महंगाई के खिलाफ सरकार को घेरने के लिए आंदोलन की घोषणा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details