पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने बजट को लेकर विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 2021-22बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, बुज़ुर्ग और कारोबारियों का पूरा ख्याल रखने की बात कही.
'सबका साथ, सबका विकास का मूल मंत्र देते हुए मोदी सरकार ने हरेक व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए बजट को पेश किया. इससे हर व्यक्ति को लाभ होगा. इसमें गरीब कल्याण व महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, कृषि सुधार व किसान कल्याण,शिक्षा, आधारभूत संरचना,सुरक्षा व मजबूत अर्थव्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. कोरोना काल में भी मोदी सरकार ने देश में नए नए आयामों को साकार किया है.'-सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद