बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन, PM का फूंका पुतला

बेतिया के नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाकपा माले के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर प्रधानमंत्री का फूंका गया पुतला.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर प्रधानमंत्री का फूंका गया पुतला.

By

Published : Jun 27, 2020, 4:35 PM IST

बेतिया: देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर नरकटियागंज भाकपा माले नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को सरकार वापस लें, नहीं तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

आसमान छू रहे हैं दाम
भाकपा माले नेताओं का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है, जिसकी मार आम जनता झेल रही है. डीजल की बढ़ी कीमतों की वजह से अब माल भाड़ा भी महंगा होगा, जिसका असर जनता और किसानों पर पड़ेगा.

भाकपा माले के नेताओं का विरोध प्रदर्शन.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांगभाकपा माले नेताओं का कहना है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर अपनी चुप्पी तोड़े. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार से डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की गई. इस दरमियान दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details