पश्चिमी चंपारण: बेतिया के शिकारपुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है. इस अभियान के तहत शिकारपुर थाने में दर्ज कांड संख्या 345/19 के अभियुक्त लालमोहन यादव और 200/20 के अभियुक्त मूरत यादव को गिरफ्तार किया गया है.
बेतिया: समकालीन अभियान के तहत 2 गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार
बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. साल के अंत में पुलिस सक्रिय मोड में आ गई है. पुलिस ने क्राइम रजिस्टर उठाते हुए दो नामजद अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
समकालीन अभियान के तहत जिला पुलिस ने टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करनी शुरू कह दी है. कांड संख्या 345/19 के अभियुक्त लालमोहन यादव पोखरिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, कांड संख्या 200/20 के अभियुक्त मूरत यादव पड़रिया निवासी है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत दो लोगों को अलग-अलग कांडो में नामजद आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया. आगे सभी आपराध में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.