बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Digital India: चंपारण के शुभम से PM मोदी ने की बात, पूछा आपको क्या फायदा हुआ?

पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया (Digital India) अभियान के 6 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Narendra Modi ) ने 1 जुलाई 2015 को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम लॉन्च किया था, जिसको आज 6 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार के पूर्वी चंपारण के शुभम से भी बात की...

चंपारण के शुभम से पीएम मोदी ने की बात
चंपारण के शुभम से पीएम मोदी ने की बात

By

Published : Jul 1, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 2:14 PM IST

मोतिहारी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को डिजिटल इंडिया (Digital India) मुहिम के 6 साल पूरा होने पर इस अभियान के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने डिजिटल इंडिया के 6 साल पूरा होने पर ई-नाम योजना के लाभार्थियों के साथ बात की.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना टीकाकरण की राह में तकनीकी जानकारी का अभाव बना रोड़ा, जानिए क्या कहते हैं ग्रामीण?

पू. चंपारण के शुभम से पीएम ने की बात
पीएम मोदी के साथ डिजिटिल इंडिया को लेकर लाभार्थियों ने अपने अनुभव को साझा किया. पीएम मोदी बिहार के पूर्वी चंपारण के शुभम और उनकी दादी से बातचीत की. पीएम मोदी ने पूछा- आपको क्या फायदा हुआ. उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा फायदा आने-जाने का खर्च बचा. साथ ही, कोरोना काल में लोगों के संपर्क में आने से बच गए.

"ई- संजीवनी एप के जरिये वे इलाज के लिए किसी भी डॉक्टर से परामर्श ले पाते हैं. इससे पहले दादी को लखनऊ ले जाना पड़ता था. गांव में इंटरनेट तकनीक में काफी इम्प्रूवमेंट हुआ है."-शुभम

देखें वीडियो

डॉक्टर के लिए इलाज करना हुआ आसान
टेक्नोलॉजी की समस्या को लेकर भी पीएम के द्वारा पूछे गए सवाल पर शुभम ने कहा कि इसमें कोई परेशानी नहीं हुई है. इलाज के लिए डॉक्टर से बातचीत भी पर्ची एप के जरिए मिल जाती है. वहीं डॉ. भूपेंद्र ने बताया कि ई संजीवनी का बड़ा फायदा यह है कि इसमें मरीज की हिस्ट्री को शामिल किया जाता है. ऐसे में डॉक्टर के लिए इलाज करना आसान होता है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- वन नेशन-वन राशन कार्ड से मजदूरों को हो रहा सीधा लाभ

डिजिटल इकॉनॉमी में भारत की हिस्सेदारी
इसके बाद पीएम ने सभी को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये दशक, डिजिटल टेक्नॉलॉजी में भारत की क्षमताओं और ग्लोबल डिजिटल इकॉनॉमी में भारत की हिस्सेदारी को बहुत ज्यादा बढ़ाने वाला है. इसलिए बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस दशक को 'India's Techade' के रूप में देख रहे हैं.

किसानों के जीवन में डिजिटल का महत्व
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के जीवन में भी डिजिटल लेनदेन से अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खाते में 1 लाख 35 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं. डिजिटल इंडिया ने 'वन नेशन, वन MSP' की भावना को भी साकार किया है.

कोरोना काल में डिजिटल इंडिया...एक वरदान
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में डिजिटल इंडिया अभियान देश के कितना काम आया है, ये भी हम सभी ने देखा है. जिस समय बड़े-बड़े समृद्ध देश लॉकडाउन के कारण अपने नागरिकों को सहायता राशि नहीं भेज पा रहे थे, भारत हजारों करोड़ रुपए सीधे लोगों के बैंक खातों में भेज रहा था.

इसे भी पढ़ेंः सरकार के निर्णयों से मिलेगा डिजिटल भारत को बहुत अधिक बढ़ावा : प्रधानमंत्री

'शिक्षा का डिजिटल होना समय की मांग'
कार्यक्रम में लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा का डिजिटल होना आज समय की मांग है. अब हमारी कोशिश है कि गांव में सस्ती और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले. सस्ते मोबाइल और दूसरे माध्यम उपलब्ध हो ताकि गरीब से गरीब बच्चा भी अच्छी पढ़ाई कर पाए.

क्या है डिजिटल इंडिया?
डिजिटल इंडिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1 जुलाई 2015 को लांच किया था. यह भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत सरकारी विभागों को देश की जनता से जोड़ना है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें. इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है.

Last Updated : Jul 1, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details