प. चंपारण (बगहा): जिले के बगहा अनुमंडल में यूरिया को लेकर कृषक भवन में किसानों की भीड़ उमड़ रही है. सोमवार की सुबह से किसानों की लंबी कतार लग रही है. बाजार में यूरिया की इतनी कमी है कि लोग धक्का-मुक्की पर आमादा हैं. बुधवार को लोगों ने हंगामा भी कर दिया. लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख बिना मास्क के भीड़ लगाकर खड़े दिखे. हालत के काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.
यूरिया के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
जिले के बगहा बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में एक माह बाद यूरिया उपलब्ध होने पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ी है. बता दें कि धान की रोपनी खत्म होने के कगार पर है और किसानों को यूरिया की जरूरत है. ऐसे में यूरिया आने के बाद किसान 3 बजे सुबह से कतार लगाकर उर्वरक लेने के लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहे हैं. यहां तक कि किसानों ने धक्का-मुक्की और हंगामा भी शुरू कर दिया. जिस कारण मामले को संभालने पुलिस कर्मियों को आना पड़ा.