पश्चिम चंपारण:जिले के बेतिया स्थित चनपटिया-नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर 4 से 5 फीट की ऊंचाई तक पानी बह रहा है. ऐसे में राहगीर जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं. वहीं सड़क पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण यातायात बंद हो गया है.
बहाव तेज होने के कारण यातायात बंद
नरकटियागंज-चनपटिया मुख्य सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण यातायात बंद कर दिया गया है. वहीं रास्ता बंद होने के बाद सतवरिया स्थित पानी में डूबी सड़क के पास स्थानीय ग्रामीणों ने आपदा को अवसर में बदल दिया है. बता दें कि ग्रामीण पैसा लेकर ठेला के माध्यम से राहगीरों, उनकी बाइक और साजों-सामान को रखकर इस पार से उस पार करा रहे हैं.